महापर्व छठ को लेकर कितना तैयार है घाट? | Noida and + Ghat Noida | Kalindi Kunj ghat
30 Oct, 2022 10:33 am
लोक आस्था का महापर्व छठ जो उत्तर भारत का सबसे खास पर्व माना जाता है जिसमें सूर्य की उपासना की जाती है और सबसे खास बात यह है कि इस पर्व में अस्ताचलगामी सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है और फिर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते हैं।