कैसे बिहार की टिकटॉक स्टार बनी साउथ की हीरोइन, जाने Sanchita Basu की कहानी कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बिहार की बेटी संचिता बसु छायी हुई है। दरअसल उनकी साउथ फिल्म "फर्स्ट डे फर्स्ट शो" 2 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई जिसके बाद से लोग उनकी कहानी जानने में दिलस्पी दिखा रहे है। संचिता की ये फिल्म सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी रिलीज़ की गयी है। इस फिल्म को शिकागो, बर्मिघम और न्यूर्याक के थियेटर में लगाया गया है।