गरम पानी पीने के अपने है तो कुछ नुकसान भी। लगातार गरम पानी पीने से आपको पेट में जलन हो सकती है। साथ ही किडनी पर भी असर हो सकता है। सबका शरीर और उसके काम करने का तरीका अलग होता है , इसलिए हमारी सलाह है की बिना डॉक्टर या एक्सपर्ट की राय के आप इंटरनेट पर मौजूद कोई भी उपाय आंखमूंद कर फॉलो न करे।