टी20 world कप 2022 अभी हाल में ही खत्म हुआ है जिसमे इंग्लैंड की टीम ने दूसरी बार ये ट्रॉफी जीती। अब अगला टी20 world कप 2024 में होने वाला है और इसको लेकर international cricket council यानी की ICC अभी से तैयारी में जुट चुकी है। 2024 में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट बदलने का ऐलान icc ने किया है। बता दे की टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेला जायेगा। और इसमें कुल 20 टीमें शामिल होंगी।