call के जरिए या messages के through कई तरह के scam पहले भी हुए है। अब online thugs एक नए तरह का पैंतरा अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे है। अगर आप भी अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करते है तो इस नए scam से सावधान हो जाइये। दरअसल इस scam में जालसाज व्हाट्सएप मैसेज या SMS के जरिए यूजर्स को फ़र्ज़ी बिजली बिल भरने के लिए बरगला रहे हैं।