केजरीवाल की ओर से माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के बाद नोटों पर अब छत्रपति शिवाजी और बाबा साहेब अंबेडकर की भी एंट्री हो गई है। भारतीय मुद्रा पर महात्मा गांधी के साथ भगवान लक्ष्मी-गणेश की फोटो की मांग कर अरविंद केजरीवाल ने सियासी बयार को हवा दे दी। गुजरात चुनाव से ठीक पहले इस मांग पर कांग्रेस से लेकर भाजपा तक हमलावर है। भाजपा जहां इसे केजरीवाल का हिंदुत्व पर यू-टर्न बता रही है तो कांग्रेस नेताओं ने भी विवाद को बढ़ा रखा है।