भारत के कूनो नेशनल पार्क के आस पास इलाको में कड़ी निगरानी लगाई गई है। यहाँ पर रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी , 24 घंटे सेटरलाइट द्वारा निगरानी रखी जाएगी ,साथ ही फारेस्ट गार्ड , रेंज अफसर ,वेटनरी डॉक्टर और पार्क में चीतों की रक्षा की जिम्मेदारी,चीता मित्रों पर है। देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट वाइल्ड लाइफ के लिए 457 चीता मित्रो को तैयार किया गया है। इन लोगो में जंगल की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी पूर्व डाकू रमेश सिंह सिकरवार को दिया गया है और साथ ही आस पास के इलाको में लोगो को समझाने की और चीते व टाइगर में फर्क भी बतायगे। चीतों की रक्षा के लिए चीता मित्र बनाने से कूनो पार्क का काम और भी आसान हो जाएगा, क्योंकि इन लोगो को जंगल का हर कोने - कोने व चप्पे - चप्पे की जानकारी है।