क्या संचिता बासु करेगी
बिहार की संचिता बासु का टिकटोक से साउथ तक का सफर इंटरनेट पर हंगामा मचाये हुए है। संचिता की पहली साउथ फिल्म " फर्स्ट डे फर्स्ट शो" 2 सितम्बर को रिलीज़ हुई, जिसके बाद से वो लगातार ख़बरों में बनी हुई है। नेशनल मीडिया से लेकर स्थानीय मीडिया तक हर कोई उनका इंटरव्यू ले रहा है। हर कोई जानना चाहता है की पहली फिल्म रिलीज़ होने के बाद अब संचिता आगे किस फिल्म में दिखाई देगी? क्या वो बॉलीवुड या भोजपुरी सिनेमा में काम करती नज़र आएगी ? संचिता के आनेवाले प्रोजेक्ट्स को लेकर लोगो के मन में कई सवाल खड़े हो रहे है।
संचिता ने इन सवालों का जवाब एक इंटरव्यू में दिया। उन्होंने बताया की उनकी पहली फिल्म जो तेलुगु में थ…