अयान मुखर्जी की "ब्रह्मास्त्र " ने बॉलीवुड में फिल्मों के फ्लॉप होने के सिलसिले पर फिलहाल रोक लगा दिया है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही। इस trilogy फिल्म के पहले पार्ट यानी 'Brahmastra Part One: Shiva' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिखाई दिए और अब रिपोर्ट्स की माने तो इसके आने वाले सेकंड पार्ट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दिखाई दे सकते है। वैसे भी पार्ट one में दीपिका की छोटी सी झलकी शिवा की माँ अमृता के रूप में दिखाई गयी है। अब बात करे बॉलीवुड में आनेवाली trilogies की तो इसमें कई फिल्मो के नाम है। चलिए एक-एक करके आपको बताते है इन फिल्मो के बारे में ।