भारत एक एसा देश जहां औरतों के हर एक रूप की पूजा की जाती है, जहां नवरात्रे मनाया जाता है, नवरात्रे यानी एक या दो दिन नहीं बल्कि पुरे 9 दिनों तक लगभग पूरा देश स्त्री शक्ति देवी माता की कुमारी कन्या से लेकर आदि शक्ति के हर एक रूप को बड़ी ही सिद्दत,श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजतें है