ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होते ही विवादों से घिर गया है। वजह है इस फिल्म में राम बने प्रभास, रावण बने सैफ, सीता बनीं कृति का लुक और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जाना।
टीजर आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट किए जाने की मांग उठने लगी है। जहां एक ओर कुछ लोग इसे रामायण का इस्लामीकरण बता रहे हैं तो वहीँ कुछ लोग इसके VFX को भी घटिया बता रहे हैं।